हर बाजी जीत जाओगे
हर बाजी जीत जाओगे
हर बाजी जीत जाओंगे
जब एक और एक
ग्यारह हो जाओंगे।
जिंदगी के सफर में,
चाहे अकेले चलना पड़े।
राह में ,
एक साथी के साथ,
हर सफर तय कर जाओंगे।
जब एक और एक ,
ग्यारह हो जाओंगे।
हर बाजी जीत जाओंगे।।
सच के लिए लड़ना
झूठ से मत डरना
चाहे सबूत कोई न हो
एक सच के साथ चलना
झूठें खुद-ब-खुद भाग जायेंगे।
मत घबराना कि
अकेला हूँ
एक मिलते ही,
एक और एक
ग्यारह हो जाओंगे
हर बाजी जीत जाओंगे।

