STORYMIRROR

अभिषेक कुमार 'अभि'

Abstract

3  

अभिषेक कुमार 'अभि'

Abstract

होना चाहिए-ग़ज़ल

होना चाहिए-ग़ज़ल

1 min
169

              


अमीर या ग़रीब वो रहीम होना चाहिए

आदमी ज़मीर से शरीफ़ होना चाहिए


जेब खाली या भरी ज़ुबाँ मगर शालीन हो

हैसियत हो कुछ, अदब रईस होना चाहिए


जहान हो रक़ीब सारा मुझको हैं नहीं गिला

एक बस क़रीब का हबीब होना चाहिए


न हो भले तू जश्न में कभी भी शा-मिल मगर

जरूरी है के ग़म में तो शरीक़ होना चाहिए


ज़िन्दगी गुज़र रही है बेसलीका बस यहाँ

जीने का हुनर, कुछ तरतीब होना चाहिए


क़ाफ़िए में फर्क़ हो तो रहने दीजिए ‘अभि'

एक ही मगर तेरा रदीफ़ ‘होना चाहिए’



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract