STORYMIRROR

अभिषेक कुमार 'अभि'

Others

3  

अभिषेक कुमार 'अभि'

Others

दास्तां ए ग़म- ग़ज़ल

दास्तां ए ग़म- ग़ज़ल

1 min
250


एक टीस उठी है सीने में

फ़िर सुकूँ हो कैसे जीने में


सैलाब भरा है आँखों में और

दहशत दिल के सक़ीने में


जब दर्द से बद्तर नशा नहीं

परहेज़ ही क्या फ़िर पीने में


तुम न घर पे, रौशनी कहाँ

दर दरीचे कोठे जीने में


तेरे मरहम ए मुस्काँ बिन क्या

है चाक जिगर के सीने में


मुझे है ख़बर तुम्हें क्या पता

दफ़न हैं क्या क्या सीने में


किस्से कई सुने ‘अभि’ ने इक

दास्ताँ ए ग़म ये करीने में



Rate this content
Log in