हमसफ़र
हमसफ़र
हमसफर सच्चा है जो,
कहने से ज्यादा सुने,
सुनने से ज्यादा समझे,
समझने से ज्यादा एहसास करे।
हमसफर सच्चा है जो,
आंखें पढ़कर सुख-दुख जान ले,
बिन कहे तन -मन का दर्द पहचान ले,
दूर भले हो पर मन के आस-पास रहे।
हमसफर सच्चा है जो,
साथी को अपने जैसा ही समझे,
सम्मान को ठेस न लगने दें,
ना कभी संबंधों का उपहास करे।
