कुछ नया कर लें...
कुछ नया कर लें...
खूब जी लिए समझदारी से,
चलो अब थोड़ी मनमानी कर लें।
अच्छी नहीं ज्यादा होशियारी,
चलो अब थोड़ी नादानी कर लें।
अच्छी होती है ईमानदारी...
पर कभी-कभी थोड़ी बेईमानी कर लें।
एहसास पलते हैं जहां लाखों,
उस दिल को
ख़ुशियों की राजधानी कर लें।
जिंदगी खत्म होने से पहले,
पूरी अपनी हर कहानी कर लें।
