STORYMIRROR

Priti Arun Tripathi

Romance

3  

Priti Arun Tripathi

Romance

हमसफ़र

हमसफ़र

1 min
265

एक सफ़र की शुरुआत है वो हमसफ़र जो पास है

धीमे धीमे ही दो कदम बढ़ाएंगे उस ज़िन्दगी के लिए 

जो खुद में ही गुलज़ार है।


वक़्त यूँ ही बदलता जायेगा यकीन यूँ ही बढ़ता जायेगा

साथ चले हैं जो कदम इस वक़्त दर-ब-दर

यूँ ही एक अरसा बनता जायेगा।


यादों के झरोखों को सजायेंगे

उन यादों में ही कभी खो जायेंगे

हर लम्हे की तस्वीर को तराशेंगे

आख़िरी साँस तक ये साथ जो निभाएंगे।


सात फेरों के ये जो सात वचन हैं

सात जन्मों तक ना ये कम है,

इन वचनों में ही अब पूरा जीवन है,

इस साथ और वचनों से अब हम जो है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance