STORYMIRROR

Priti Arun Tripathi

Inspirational

4  

Priti Arun Tripathi

Inspirational

नारी शक्ति

नारी शक्ति

1 min
223

अस्त्र उठाना जानती है

शस्त्र चलाना भी जानती है

इतिहास के पन्ने को पलट कर देख

दुश्मनों को उनके अंजाम पे पहुँचाती है,


साजो-श्रृंगार में सज 

अपने रूप को सँवारती है

मुख पे तेज़ प्रबल रख

मान -सम्मान और मर्यादा का अर्थ भी समझाती है,


रिश्तों की गरिमा और समर्पण को

सिर -आँखों पे रखती है

इसे कठपुलती गुड़िया ना समझ

ये वो है जो अँगारों पे भी चलती है,


इतिहास के पन्नों को भी पलट कर देख

नारी के अस्तित्व की शक्ति समझ आएगी

ये शक्ति खुद वो सर्वशक्ति है 

जो सम्मान के लिए जौहर कर जाएँगी,


जिस ओढ़नी से सिर को ढकती है

उसके मान को भी खूब समझती है

स्वाभिमान को अपने साथ लेके

खुद के उज्ज्वल भविष्य को भी चुनती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational