STORYMIRROR

Priti Arun Tripathi

Inspirational

4  

Priti Arun Tripathi

Inspirational

कोरोना की जंग जीतेंगे हम

कोरोना की जंग जीतेंगे हम

1 min
588

   

क़दमों को तो पूरी तरह से रोको

दहलीज़ न लाँघ पाए इसीलिए हरवक्त सँभलो,

लेकिन अपने इस दिल को न टोको

कुछ नई कलाकारियों से कुछ सीखो और हँस लो।

           

सोचा ना था कभी एक दिन ऐसा भी आएगा

कोरोना का ये कहर सबको यूँ चार दिवारी में कैद करवाएगा ।

          

बेशक़ पूरा देश लॉकडाउन है

सबकी जान बचाने के ख़ातिर

वो पुलिस और डॉक्टर हरवक्त मुस्तैद हैं,

इसीलिए हमारा भी ये फ़र्ज़ है

घरों में खुद सुरक्षित रह

कुछ न करते हुए भी सहयोग दें।

             

हर हिंदुस्तानी को आदत है हर जंग जीतने की

इस बार भी जीतेंगे हम चाहे ये कोरोना ही क्यों न हो,

बस फ़र्क सिर्फ इतना है इस जंग में की

इस बार सिर्फ रुक कर ही जीत सकेंगे हम।

             

पूरी दुनिया है आज इस कोरोना के चपेट में

लोग जूझ रहे हैं ज़िन्दगी की जंग में,

सारी जनता कैद है घरों में

और हर सैनिक और डॉक्टर लगे हैं अपने फ़र्ज़ में।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational