STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance Children

4  

Kishan Negi

Romance Children

हमें कुछ कुछ कहना है

हमें कुछ कुछ कहना है

1 min
253


हमको नहीं थी उनके आने की ख़बर

हवाओं के रुख ने बता दिया 

दीवानगी में भूल गए मंज़िल की डगर

उनकी अदाओं ने पता दिया


कोई ख़बर कर दे चले आए हैं दीवाने

कल फिर मुलाकात हो ना हो

सजेगी मधुशाला और छलकेंगे पैमाने

फिर ये चांदनी रात हो ना हो


दिल के जज़्बात जुबां पर आने तो दो

हम भी तो जानें क्या कहते हैं

लहरों को किनारों तलक आने तो दो

शायद उनके भी आंसू बहते हैं


याद हमारी आए तो बस इतना कर देना

इन नयनों से मत आंसू बहाना

पल भर के लिए ठंडी आहों में भर लेना

ख्यालों में हो हमारा आना जाना


तुम कहो ज़िन्दगी तुम्हारे नाम कर दूं

बताओ तुम्हारा क्या ख़्याल है

हमारे रिश्ते को आज सरेआम कर दूं

मत कहना ये भी क्या सवाल है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance