Sapna Shabnam

Tragedy

2  

Sapna Shabnam

Tragedy

हम तो यूँ ही कमाल करते हैं

हम तो यूँ ही कमाल करते हैं

1 min
248


चुनौतियों भरा जीवन हँस कर स्वीकार करते हैं

दिल्ली वाले हैं ज़नाब, हम तो यूँ ही कमाल करते हैं।


सही क्या और गलत क्या बेखबर नहीं इस बात से हम

पर जो होता है सो हो हमें क्या ?


हम तो धुएँ से हर माहौल को मालामाल करते हैं

हमारे शौक़िया अंदाज़ के तो कहने ही क्या।


बीड़ी, सिगरेट पर हम सेहत और पर्यावरण तक को नीलाम करते हैं

शानो-शौक़त में कोई मुकाबला नहीं हमारा।


गाड़ियों की शान में तो हम भविष्य को कुर्बान करते हैं

कटते हैं पेड़ तो कट जाए

कौन परवाह करे ठंडी छाया और शुद्ध वायु की ?


हम तो मास्क पहन कर चलते हैं और AC में आराम करते हैं

आख़िर दिल्ली वाले हैं ज़नाब, हम तो यूँ ही कमाल करते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy