STORYMIRROR

Sapna Shabnam

Romance

3  

Sapna Shabnam

Romance

इज़हार-ए-इश्क़

इज़हार-ए-इश्क़

1 min
548

गम नहीं अब तेरी जुदाई का हमें

पर तेरा साथ जो होता ये दिल आबाद हो जाता

लेकिन फिर से मत आना क़समें वफ़ा के खाने

इज़हार-ए-इश्क़ अब हमें रास नहींं आता

वो मन्नतों वाला धागा भी तोड़ दिया है हमनें

पर जेहन से तेरा ख़्याल नहींं जाता

मोहब्बत आज भी उतनी ही है तुमसे

लेकिन इज़हार-ए-इश्क़ अब हमें रास नहींं आता

तेरी यादों की जंजीरों में क़ैद कर लिया है ख़ुद को

कहीं और अब हमको सुकून नहींं आता

शायर बनकर लिखेंगे नगमे तुम्हारी चाहत के

क्योंकि इज़हार-ए-इश्क़ अब हमें रास नहींं आता

इज़हार-ए-इश्क़ अब हमें रास नहींं आता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance