हम देशभक्त
हम देशभक्त
हम देशभक्त, हम देशभक्त
अपने सैनिकों पे गर्व करें
देख पाकिस्तानियों का रक़्त
हम देशभक्त, हम देशभक्त।
मोदी के लिये नारे लगायें
कांग्रेस को दिखाये बुरा वक़्त
हम देशभक्त, हम देशभक्त।
फ्रेंच, स्पेनिश, जापानीज, मैन्डरिन
जाने कितनी भाषा बच्चों को सिखायें
हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलगु
जाने कितनी भाषाओं में लड़ते जायें
हम देशभक्त, हम देशभक्त।
"अतिथी देवो भव" सारे देशों को बतायें
पर दिल्ली में बिहारी, मुंबई में
दिल्ली वाला हमको न भाये
हम देशभक्त, हम देशभक्त।
ऑफिस, सोसाइटी, सब जगह
पंजाबी, तमिल, यूपी, आसाम
जाने कितने गुट बन जाये
हम देशभक्त, हम देशभक्त।
भारत के बहार जाकर पहनावा बदल लें
केरेला जाकर लूंगी का मज़ाक उड़ायें
हम देशभक्त, हम देशभक्त।
स्विट्ज़रलैंड नहीं तो
थाईलैंड हनीमून मनाकर आयें
पर अपने शहर के बाहर
भारत अनदेखा रह जाये
हम कैसे देशभक्त, हम कैसे देशभक्त।
अपने सैनिकों पे गर्व करें,
देख पाकिस्तानियों का रक़्त
मोदी के लिये नारे लगायें,
कांग्रेस को दिखाये बुरा वक़्त
हम वही देशभक्त, हम वही देशभक्त।
