हम भारतवासी
हम भारतवासी


1) छोड़ो करोना की बातें कोरोना की
बात है नहीं सुनानी
लॉक डाउन के दौर में लिखेंगे,
हम मिलकर नई कहानी
हम भारतवासी, हम भारतवासी
2) आज गले मिलना हम छोड़ चुके हैं
क्यों देखे फास्ट फूड को जो खाना छोड़ चुके हैं
लॉकडाउन है,घर में रहेंगे करेंगे हम तैयारी
हम भारतवासी हम भारतवासी ।
3) अपने संयम को अपना ईमान बनाएँ
जरूरत के बिना ना हम बाहर जाएँ
योग की धरती को, देवों की भूमि को,
कर
ोना के कहर से हम आज बचाएँ
हम भारतवासी हम भारतवासी।
4) सोशल डिस्टैंसिंग का मंत्र आज अपनाकर
मुँह पर मास्क लगाकर बाहर जाएँ
घर में रहकर भी हम दूरी बनाएँ
बार बार हाथ धोकर भगवत भजन गाएँ
हम भारतवासी हम भारतवासी।
6)अपने स्वार्थ को अपना धर्म बनाएंँ
खुद को बचाकर देश का भविष्य बनाएँ
प्रधानमंत्री जी का देकर साथ हम सब
अपनी भारत भूमि को कोरोना मुक्त कराएँ
हम भारतवासी हम भारतवासी।