हैवान बने हो
हैवान बने हो
अपनी भूख मिटाने के लिए,
हैवान बने हो,
बहुत कंजर हो तुम,
इस धरती का हिस्सा हो,
मगर ये जान लो,
वो हिस्सा बंज़र हो तुम,
बहुत कंजर हो तुम।
अपनी भूख मिटाने के लिए,
हैवान बने हो,
बहुत गहरी दलदल हो तुम,
पिशाचों का हिस्सा हो,
मगर ये मान लो,
मिटने वाला किस्सा हो तुम,
गहरी दलदल हो तुम।
अपनी भूख मिटाने के लिए,
हैवान बने हो,
नीचता के भी पार हो तुम,
भोगते रहोगे कर्मों को,
मर-मर कर तुमको,
जानवरों का ही जन्म मिलेगा,
ऐसा महापाप हो तुम।
