STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Abstract Tragedy Crime

4  

JAYANTA TOPADAR

Abstract Tragedy Crime

शब्द

शब्द

1 min
381

अपना हरेक शब्द

इस्तेमाल करने से पहले

हर इंसान को

अच्छी तरह

विचार कर लेना चाहिए,

वरना हम इंसानों की जिह्वा से

तलवार की तरह

निकला हुआ कोई शब्द

सुननेवाले इंसान के

स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है।


इसलिए हरेक अपरिपक्व इंसान को

अपनी जुबान को

लगाम देकर रखने की आवश्यकता है।

तभी इस संसार में हम

एक-दूसरे की भावनाओं का

उचित सम्मान कर सकते हैं,

वरना तथाकथित सांगठनिक कार्यप्रणाली 

बस नाम के लिए ही

चलती रहेंगी...

अगर कोई इंसान

किसी दूसरे को

कटाक्ष किया करे,

तो इसमें नुकसान

उसी इंसान का ही होगा,

जिसने कटाक्ष किया !


अगली बार फिर कभी 

कटाक्ष सुननेवाले उस

स्वाभिमानी इंसान से

सकारात्मक सोच पाने की 

अपेक्षा ही न करें !!!

इसीलिए हर पल भलीभांति

सोच-समझकर ही

अपना मुंह खोला करें....

वरना निर्वाक रहें!

जरा संयम बरतें...!!

इसमें ही इंसानियत का

सही मार्गदर्शन होगा...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract