STORYMIRROR

Avneet kaur

Tragedy Action Fantasy

4  

Avneet kaur

Tragedy Action Fantasy

हैसियत

हैसियत

1 min
326

पहरावे से क्यों हैसियत का 

अंदाज़ा लगाते हैं लोग

कभी दिल की अमीरी से 

हैसियत का अंदाज़ा लगाना चाहिए

किसी को नीचा दिखाने में 

क्यों लगे रहते हैं लोग


कभी भी पैसे देखकर 

अंदाज़ा नहीं लगाना चाहिए

खोटे सिक्के भी बाज़ार में चल जाते हैं

बस, सही समय पर इस्तमाल होना चाहिए

ज़िन्दगी मुकम्मल सी हो जाती है 


हैसियत को अंकों से मापना

बन्द करना चाहिए

कमियों से इंसान कि

हैसियत मत देखो


क्योंकि.. कमियों और खूबियों

दोनों को मिलाकर 

एक इंसान को पूरा होना चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy