STORYMIRROR

AMAN SINHA

Romance Tragedy Fantasy

4  

AMAN SINHA

Romance Tragedy Fantasy

हाथ पकड़ चल साथ मेरे

हाथ पकड़ चल साथ मेरे

1 min
310

हाथ पकड़ चल साथ मेरे तू, दुनिया से क्यों डरती है ?

ये ना समझे प्रेम को तेरे, इसमे तेरी क्या गलती है ? 

प्रेम तेरा है निर्मल जल सा, थोड़ी भी ना मलिनता उसमेंं

तू कैसे उनके सोच को बदले, थोड़ी ना स्वीकारिता जिनमे 

   

तेरे पहले भी होती थी, इस दुनिया में बली प्रेम की 

तेरे ना रहने से क्या होगी, इस दुनिया में जीत प्रेम की? 

इस गहरे अनंत गगन में, धरा एक छोटा सा ग्रह है   

इस ग्रह के छोटे कोने में, अहम का अपना अलग ही बल है 

   

चल चले हम दूर कहीं, जहाँ ना कोई जाने-पहचाने 

जहाँ पूछ न हो किसी की, सब ही सबसे हो अंजाने 

लौट कभी ना आँगन आना, डेरे को अपना घर बनाना 

हाँ मगर तेरे जाने से भी, पग भर भी ना डिगेगा ज़माना 


चल ना अब क्यों थकती है, मैं तेरा साथ ना छोड़ूँगा 

वादा है तुझसे मेरा ये, मैं वादा कभी ना तोड़ूँगा 

लैला मजनू बन जाने से, प्रेम ना पूरा होता है 

चाहे मिसाल बन जाओ पर, प्रेम अधूरा रहता है 


पर मुझको है पूरा करना, अपनी ये छोटी प्रेम कहानी 

हाथों से जो फिसल गई तो, ना लौटेगी फिर ये जवानी 

हम दोनों जैसे कितने, प्रेमी दम दिखलातें है 

जो ना झुकते जग के आगे, वो प्रेम अमर कर जाते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance