STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Classics Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Classics Inspirational

हाँ, मैं भारत माँ को पूजता हूँ !

हाँ, मैं भारत माँ को पूजता हूँ !

1 min
434

मेरी मातृभूमि मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस देश में जन्म लेकर मैं धन्य हो गया !

यहाँ की मिट्टी में सोने जैसी फसल उगता है...

मेरा स्वाभिमान है मेरा भारत !


ये देश है वीर जवानों का,

ये देश है परिश्रमी किसानों का !

ये देश है दूरदर्शी वैज्ञानिकों का,

ये देश है अर्थशास्त्रियों का !

ये देश है शिक्षकों का,

ये देश है श्रमजीवियों का !


इस देश को टुकड़ों में

बाँटने की कोशिश

नाकामयाब होगी,

क्योंकि इस देश की आम जनता

देशभक्तों एवं देशद्रोहियों में

अंतर स्पष्ट देख पाने में

निस्संदेह समर्थ है।


हमारी सांप्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव

काबिले तारीफ़ है...!

हाँ, भारत माँ विश्वगुरू की

सर्वोच्च आसन पर विराजमान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action