गर्मियाँ
गर्मियाँ
गर्मियों के दिन में
सूरज का तेज
इस कदर होता है
की कोई बर्दाश्त नहो कर
पाता है
गर्मियों के दिन में
ठंडी चीजो से दोस्ती हो जाती है
जो मन को ठंडक देती है
गर्मियों में बच्चो की
छुट्टी होती है
तो घर मे रौनक रहती है
सारा वक्क्त उनकी
फरमाइशों में गुजरता है
शाम को घूमना
थोड़े समय को गर्मियाँ आती है
तो जन्नत मिल जाती है।
