STORYMIRROR

Amlendu Shukla

Abstract

3  

Amlendu Shukla

Abstract

गाँधी जी

गाँधी जी

1 min
323

केवल व्यक्ति नहीं हैं गाँधी, गाँधी एक विचार है

सत्य, स्नेह, कर्तव्यनिष्ठा का निश्चित एक प्रकार हैं।


साधारण से सर्वोत्तम का एक उदाहरण अनुपम है।

सुख मिले सकल जनमानस को,गांधी वह व्यवहार है

केवल व्यक्ति नहीं हैं गाँधी, गाँधी एक विचार है।


क्षेत्र नहीं कोई था ऐसा,जो रहा अछूता गाँधी से

ताकत ऐसी कोई न थी, जो लड़ सके भयंकर आँधी से।


बनकर पर्याय अहिंसा का, सभी शक्तियां बौनी कर दी

जिसके समक्ष कोई न टिका, गाँधी वह प्रहार है

केवल व्यक्ति नहीं हैं गाँधी, गाँधी एक विचार है।


नहीं थे हिन्दू,नहीं थे मुस्लिम, भेद मिटाया दोनों का

जूझ रहे जो कष्टों से थे, कष्ट मिटाया उन दीनों का।


इस समाज की बीमारी,जो लाइलाज है वर्षों से

उस असाध्य बीमारी का,गाँधी एक उपचार है

केवल व्यक्ति नहीं हैं गाँधी, गाँधी एक विचार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract