STORYMIRROR

एकता...

एकता...

1 min
186


एकता में ताक़त इतनी

हिल जाती सल्तनत है.!

हो पुरानी कितनी भी

सरकार बदल जाती है.!

अंग्रेजों की सत्ता को

समाप्त किए थे मिलकर हम.!

सत्तर साल पुरानी सत्ता

उखाड़ फेके भारत के लोग.!

जब भी हम सब एक हुए

रुख हवा की हमने बदली है.!

हमनें ही इतिहास रचा है

जब भी हम सब एक हुए है.!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract