मुखौटा
मुखौटा

1 min

501
चेहरे पर चेहरा लगाना,
बीती हो गई बात है.!
अब तो हर चेहरा मुखौटा
में ही दिखता आज है.!
कौन चेहरा साफ़ है और,
किस पर लगा दाग़ है.!
अब बताना मुश्किल है,
हर चेहरा दिखता साफ़ है.!
कल जिसे हम फ्रॉड कहते,
आज बना स्मार्ट है.!
कौन सा चेहरा नहीं,
दिखता यहां पर साफ़ है.!