एक सवाल
एक सवाल
मुझे छोड़ने के बाद
मुझसे नाता तोड़ने के बाद
अपना मुँह मोड़ने के बाद
अब कैसे हो ?
बसंत भी तो आ चुका है
मौसम और ज़िन्दगी में तुम्हारी
भले ही हम रहे गए बहुत पीछे
छूट गया तुम्हारा हाथ
इन सर्द हवाओं के नीचे
सिर्फ यहीं जानना है बाकी अभी
क्या मुझसे प्यार नहीं था तुम्हें कभी।

