एक लम्हा
एक लम्हा
मैं एक लम्हा हूं
वक़्त के साथ गुज़र जाऊंगा,
हां ,पर एक वादा है
हज़ार चेहरों पे मुस्कान छोर जाऊंगा,
ज़िन्दगी जब उलझ जाएगी
मैं खुद सुलझ जाऊंगा,
तुमने मुझे जाना नहीं है अभितक
ज़िन्दगी जीने के लिए मौत से भी लड़ जाऊंगा,
किसी अजनबी के लिए
हमेशा एक मुस्कुराता चेहरा लेकर आऊंगा,
ख़ैर जाने दो इन बातों को....,
मैं एक लम्हा हूं
वक़्त के साथ वक़्त सा ही गुज़र जाऊंगा।

