Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Phool Singh

Tragedy

4  

Phool Singh

Tragedy

एक लाश बोल उठी

एक लाश बोल उठी

1 min
406



देख लोगो को रोते हुए

ज़ोर से लाश एक हँस पड़ी

जीते जी तो जीने दिया ना

गुस्से में वो बिफर पड़ी ||


खरी-खोटी मुझे रोज सुनाते

तनिक भी ना परवाह थी

दिल पे मेरी क्या गुजरती

घुट-घुट के मैं रोती थी ||


खुदा बक्शे अगर, जिन्दगी 

औकात दिखा दे अभी सभी 

घड़ियाल से आँसू जो बहाते

असलियत आ जाए सामने अभी ||


भूल जायेंगें कुछ ही दिन में

याद ना आयें मेरी कभी

अच्छी-बुरी मेरी बातें कर

सहानुभूति पाएंगें सभी ||


छोड़ चली मैं अहम की दुनियां

ईश्वर के द्वार मैं चली

खुदा के चरण में स्थान मिले

आखिरी ख्वाईश है ये मेरी ||


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy