दूरियां
दूरियां
लोगों के बीच क्यों आने लगी है दूरियां
एकदूसरे से क्यों दूरियां बनाने लगी है दुनिया
लोगों को लोगों से मिलना पसंद नही
मिलकर बात करना पसंद नही
बिना मतलब के रिश्ते पसंद नही
बेमतलब का मेलजोल पसंद नही
सामने मिलकर हसना पसंद नही
अपने काम इतने व्यस्त हो गये है
किसीका उनको मिलना पसंद नही
दूनिया के बेकार के झमेले है
या लगने लगे है बेमतलब के है लोग
यूँही नही आई ये दूरियां
बस अपने मतलब की हो गई है ये दुनिया।
