दुनिया बनाने वाले
दुनिया बनाने वाले
दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई
तूने काहे को दुनिया सताई
कैसी ये विपदा हमें दे डाली
कैद किया घर में खुशी छीन डाली
चारों तरफ हाहाकार मचाया
कैसे नहीं तेरा दिल भर आया
गुपचुप तमाशा देखे वाह रे तेरी खुदाई
तूने काहे को दुनिया सताई
काहे सताये तूने अपने ही बन्दे
चौपट कर डाले तूने गरीबों के धन्धे
कालाबाजारी का बाजार रोशन
साँसें उखड़ती हैं माँगे वह जीवन
सहन न होती हमसे अब तो किसी की जुदाई
तूने काहे को दुनिया सताई
फिल्म - हिन्दुस्तान की कसम
गीत - दुनिया बनाने वाले
