दर्द
दर्द
दर्द सिर्फ चोट लगने से नहीं होता ..
कभी किसी से नाराज हो तो भी दर्द होता है
और खुद से ही नाराज होना...
ये किसी घाव से गहरा होता है
इस दर्द की दवा नहीं होती
ये तुम्हें छोटा बहुत छोटा बना देता है
ये तुम्हें आग की तरह जला देता है
सब तुम्हारी हँसी देखते हैं
पर दर्द दिखता नहीं
लेकिन तुम्हें अन्दर से खोखला कर देता है
दर्द सिर्फ चोट लगने से नहीं होता है
आश्चर्य है, प्रेम में भी दर्द होता है! ..
