STORYMIRROR

Annapurna Mishra

Others

4  

Annapurna Mishra

Others

मौन

मौन

1 min
217

जब परिस्थिति कमजोर कर देती है

तो शब्द भी खामोश हो जाते हैं।

ये उदास से शब्द मौन कर जाते हैं

पर ये मौन आंतरिक उल्लास सा होता है।

उफनती नदी में जैसे संयम के बांध सा होता है ।

ये मौन तुम्हारे खुद से इक ऐलान सा होता है।

बुझते मन में नई जान सा होता है।

किसी बर्फीली चोटी पर जैसे दुर्गम स्थान सा होता है।

हृदय में निरन्तर जलते लौ के स्वाभिमान सा होता है।

मौन तो साधना के प्राण सा होता है।

इक अद्भुत शांति के अहसास सा होता है।

मौन भगवान शिव के ध्यान सा होता है।


Rate this content
Log in