दोस्ती
दोस्ती


तेरी मेरी दोस्ती तेरा मेरा प्यार
भाई से भी ज्यादा है तू मेरे यार
हँसी मजाक और तकरार भी हुई
तेरे बिन जिंदगी उदास भी हुई।
दोस्त तो और भी थे लेकिन
तेरी मेरी दोस्ती कुछ गहरी थी
मुझे लगता है उसे कहने की जरुरत नहीं
क्योंकि हम जानते हैं बात बहुत गहरी थी।
जीवन भर तू मुस्कुराता रहे
सफलता की ओर कदम बढ़ाता रहे
तेरे जैसा दोस्त होना भी किस्मत की बात है
याद है न तुझे कितने बेहतरीन जिए हमने लम्हात है।
ओए पगलू ज्यादा भावुक मत हो जाइयो
दोस्ती तेरी मेरी यूँ ही चलती रहेगी
बस तू हमेशा मुस्कुराता रहियो।