दिल का यही पैग़ाम है ( Alt Lyrics : Kal Ho Na Ho )
दिल का यही पैग़ाम है ( Alt Lyrics : Kal Ho Na Ho )
फिल्म : कल हो न हो
गीतकार : जावेद अख्तर
संगीतकार : शंकर एहसान लॉय
गायक : सोनू निगम
My Version Title :
दिल का यही पैग़ाम है
है मेरे लबों पे कुछ बातें अनकही
और वो कहानी जो तुमने ना सुनी
ये दिल्लगी गुमनाम है
दिल का यही पैग़ाम है
१)
आँखों से ख़्वाबों का रिश्ता
कैसे तुम्हें समझाएं
साँसों से साँसों का रिश्ता
कैसे तुम्हें दिखलायें
ये बेखुदी बेनाम है
दिल का यही पैग़ाम है
२)
मोम से हैं ये पिघलते
रोके भला कैसे कोई
सपनों का क्या है
हैं बनते बिगड़ते
आँखें जगी हों या सोई
ये ज़िंदगी का ईनाम है
दिल का यही पैग़ाम है।

