STORYMIRROR

आईने से झूठ न बोलो

आईने से झूठ न बोलो

2 mins
13.9K




आईने से झूठ न बोलो,

चाहो गर खुल के रोलो।


हो गए मोटे,

मान भी ल ,

लगते हो लोटे,

मान भी लो।


सुट्टा नहीं छूटे,

मान भी लो,

खैनी हो कूटे,

मान भी लो ।


कम बाल हुए,

मान भी लो,

३० साल हुए ,

मान भी लो।


उम्र की करवट,

मान भी लो,

शादी की खटखट ,

मान भी लो ।


बढ़ गया उधार,

मान भी लो,

महंगी हुई कार,

मान भी लो ।


जेब है खाली,

मान भी लो,

सूखी है लाली,

मान भी लो।


बॉस खड़ूस है,

मान भी लो,

करेले का जूस है,

मान भी लो ।


ऑफिस नीरस है,

मान भी लो,

पैसे का बस है,

मान भी लो।


वो टाल रही है,

मान भी लो,

कंटाल गयी है,

मान भी लो।


बेकार है रुकना,

मान भी लो,

नाकाम है झुकना,

मान भी लो।


बदली जो चाल,

मान भी लो,

रूठी जो ताल,

मान भी लो।


चली नहीं ट्रिक,

मान भी लो,

मिली नहीं किक,

मान भी लो।


फेल हुआ कुछ,

मान भी लो,

बेमेल हुआ रुख,

मान भी लो।


फिर लड़ना है,

मान भी लो,

फिर गिरना है,

मान भी लो।


आईने से झूठ न बोलो,

चाहो गर खुल के रोलो।


Rate this content
Log in