दिल का चमन महका ज़ाओ
दिल का चमन महका ज़ाओ
न शरमाओ जानेमन तुम,
मेरे करीब तुम आ जाओ,
मैं हूँ दीवाना तुम्हारे प्यार का,
दिल का चमन महका जाओ।
चांद सा तुम्हारा चेहरा है और,
तुम्हें देख दिल तड़पता है,
न तड़पाओ जानेमन तुम,
दिल का चमन महका जाओ।
ख्वाबों में भी आती हो तुम,
मेरे सपनों की रानी हो,
ख्वाबो को हकिकत बनाकर,
दिल का चमन महका जाओ।
इस सुहाने मौसम में तुम,
प्यार की बारिश बरसाती हो,
मदहोश बनाकर न छोड़ो तुम,
दिल का चमन महका जाओ।
इंद्र धनुष के रंगों की तरह,
जीवन अपना सज़ाया है,
तुम्हारा इंतज़ार है "मुरली"
दिल का चमन महका जाओ।
