दिल धड़कने का मुझे
दिल धड़कने का मुझे
दिल धड़कने का मुझे सबब याद आया
वो तेरी याद थी अब याद आया
बड़ा मुश्किल था खुद को संभलना ऐ मेरे दोस्त
उस वक्त उस मुसीबत में तू गजब याद आया
दिन गुजार रहा था बड़ी मुश्किल से
फिर तेरा वादा ए शब याद आया
तूने भुला दिया था जो पैगाम ए वफा
ज़िन्दगी की आखरी आस ए पैमान याद आया
कई लोक नजर से गुजरे थे
फ़िर मेरे आखरी समय में याद आया
हाल ए दिल हम भी सुनाते लेकिन
जब ओ मुझसे रूठा तब याद आया
हम बहुत रोए वो जब याद आया
लेकिन तब दिल मेरा टूट के बिखर चुका था।
