धोखेबाज इश्क
धोखेबाज इश्क
लोग पहले वादा करेंगे
फिर मुकर जाएंगे,
गलतियां करके बोलेंगे
हम सुधर जाएंगे,
उम्मीद की राहें दिखा कर
ना जाने किधर जाएंगे,
रुकने का भरोसा देकर
फिर निकल जाएंगे,
उन्हें फ़र्क भी नहीं पड़ेगा
और आप बिखर जाएंगे।

