तो बात बनेगी
तो बात बनेगी
जिंदगी का मुकाबला बड़ा
मुश्किल है तुम खुद अंजाम दे सको तो बात बनेगी
हर मंजिल इम्तिहान लेती है जिंदगी का पर्चा हल कर सको तो बात बनेगी
शिकायतें कितनी और किस-किस से करोगे बेहतर है, सामना शिकवों का कर सको तो बात बनेगी
'ख्वाब' जो देखा करते हो अक्सर 'दिन-रात' उसे 'हकीकी लिबास' ओढ़ा सको तो बात बनेगी
जिंदगी के सफर में धूप तुम्हारा जिस्म जलाएगी तुम आग वो 'बर्दाश्त' कर सको तो बात बनेगी
