STORYMIRROR

शशि कांत श्रीवास्तव

Abstract

2  

शशि कांत श्रीवास्तव

Abstract

देखता रहता था वह

देखता रहता था वह

1 min
346


देखता रहता था,

वह एकटक सदा

निर्विकार भाव से

शून्य में...


विरह की वेदना के शूल

चुभते रहे सदा

हिय में उसके, पर...


रो नहीं सकता था वह

क्योंकि, मानव है

दर्द को पीता रहा, सदा

चुपचाप...


सहता रहा, और

रोता रहा, मन ही मन

जलता रहा और

छटपटाता रहा,


अन्तर्मन की तड़प को,

छिपाता रहा

पर..वह,

छलक आती थी

कभी कभी

चेहरे पर,


अश्रु बूंदों के रूप में

आँखों के कोरों पर

देखता रहता वह,

एकटक सदा,


संध्या --बेला,

आँखें खुली थी उनकी

एक चमक थी उसमें

मिलन की उनसे

जा मिली वह,

एक पल में

सब कुछ छोड़कर,


उस पार ---शून्य में

देखता रहता था वह,

एकटक सदा,

शून्य में.....।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract