STORYMIRROR

Pankaj Prabhat

Drama Inspirational

4  

Pankaj Prabhat

Drama Inspirational

दौर वो आ गया

दौर वो आ गया

1 min
226

दौर वो आ गया, दिल के अरमाँ मिले,

हौसले मिल गए, हर खुशी मिल गयी,

किस्मत वक़्त के साथ ऐसा मिला,

चैन आता रहा, ज़िन्दगी मिल गयी।

दौर वो आ गया…….


जो दुख के दिन थे, दिन वो चले ही गये,

सुख की रातें हैं,बस ज़िन्दगी के लिए,

सिर्फ हँसी है दामन में ऐ दोस्तो,

जो थी बरसों से खोयी, हँसी मिल गयी।

दौर वो आ गया…….


दिल सितारों के भी खुशी से धड़कने लगे,

रुत्त सुहागन सी बेचैन होने लगी,

चाँद हँसने लगा नीले आकाश पर,

आके धरती पर जब चाँदनी मिल गयी।

दौर वो आ गया…...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama