"छोड़ प्लास्टिक बेग "
"छोड़ प्लास्टिक बेग "
कितना है यह बेकार,आओ करें सुधार
गले नहीं अर् जले नहीं,मिटती नहीं खुमार
मिटती नहीं खुमार,प्राण जीवों के लेता
करें धुआं और धोल ,प्रदूषण ही फैलाता
घना बना जंजाल,हानिकारक विष जितना
छोड प्लास्टिक बेग,देखों जीव बचे कितना!