STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

चाँद की रश्मियों में वो बात नह

चाँद की रश्मियों में वो बात नह

1 min
217


आज चाँद की रश्मियों में वो बात कहाँ

दबे पाँव बहती रात के सन्नाटे से घिरी यादों की

पुरवाई स्वप्न मंजूषा को रौंद रही है।

 

सबकी दुआ उस चौखट तक जाती है

मेरी क्यूँ दुनिया के शोर में दब जाती है, 

कहाँ हो तुम इस सूने मंज़र में याद बहुत आते हो।


छूना नसीब नहीं बस लिखकर अपनी

रचनाओं में तुम्हें गुनगुना लेती हूँ, 

फासलों का तजुर्बा नहीं हार गया तन-मन तुम्हें पुकारते 

बिसार कर तुम्हें मर जाऊँगी।


तन सोता है रिवाज़ निभाते पर मन जगता रहता है,

दिल बेचारा जुदाई का मारा आँसूं पी लेता है,

तुम क्या गए खुशहाल हलचल सी ज़िंदगी में विरानी भर गए।


मन में बसी गोप प्रीत नयन तक रही 

पीर क्या कहूँ यादों के पृष्ठ पर संवेदना मिटती रही,

तुम्हारे इश्क में तड़पते उर्मिला बनी,

तुमसे प्यार करके भी मैं क्यूँ हरदम एकल ही रही।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance