STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Inspirational

4  

Chandresh Kumar Chhatlani

Inspirational

बस यूं ही

बस यूं ही

1 min
419


बस यूं ही एक पिता

अपने बच्चों की तस्वीर ले के

बहल जाता है।


बस यूं ही एक पिता

उनकी गलती पे डांट के

खुद नहीं रोता।


बस यूं ही एक पिता

इंतजार नहीं करता

खुद के किसी दिवस का।


बस यूं ही एक पिता

अपनी मनपसन्द आइसक्रीम

नहीं खाता।


बस यूं ही एक पिता

हँसता है शाम को बच्चों के साथ

दिन भर की दुर्दशा के बाद भी।.


बस यूं ही एक पिता

शहर के बाहर जाकर भी

कहीं घूमता-फिरता नहीं अकेले।


बस यूं ही एक पिता

कमतर पितृत्व को अपनी क

ोशिकाओं रखकर

ईर्ष्या नहीं करता ममता से।


बस यूं ही एक पिता

लड़ लेता है अकेले पूरी दुनिया से

कई बार हो जाता है अकेला घर पर भी।


बस यूं ही एक पिता

पी लेता है शराब की आधी बोतल

अपने अकेलेपन से बोर होकर


बस यूं ही एक पिता

कहता नहीं कभी अपने मन की बात

कमज़ोर साबित नहीं होना चाहता


बस यूं ही एक पिता

पिसता है बहुत सी चक्कियों के बीच

खुद को बेहतर बनाने के लिए


बस यूं ही एक पिता

पता नहीं क्या-क्या कर गुजरता है

मुस्कुरा कर कहते हुए "बस यूं ही यार।"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational