बस वो भूल जाता है
बस वो भूल जाता है
बहुत से वादे किए सदा उसने मुझसे,
बस उन्हें पूरा करना भूल जाता है।
कहता है मोहब्बत है उसे मुझसे बेपंहा,
बस मुझसे ही मोहब्बत जताना भूल जाता है।
उसका मन हो तो बोलता भी बहुत हैं मुझसे,,
बस सिर्फ मेरा मन रखना भूल जाता है।
दोस्त और अपने रिश्ते वो सदा निभाता है,
बस मेरा क्या वो, ये रिश्ता भूल जाता है।
पड़ा लिखा समझदार सब समझता है वो,
बस मेरा दर्द ए दिल पड़ना समझना भूल जाता है।

