STORYMIRROR

Sandhaya Choudhury

Classics Inspirational

4  

Sandhaya Choudhury

Classics Inspirational

बरसात

बरसात

1 min
436


प्रेम में कहीं बरसता कहीं बरसती है

आग गीतों का कहीं जलवा कहीं बरसती राग 

कभी सावन रिमझिम सा उमड़ घुमड जाता 

काले मेघ लाकर वह मुसलाधार 

बरस जाता बरसती है नेह मां के आंचल से 


कभी बरसती भावों का सागर भी मन से

बादल गड़गड़ करते बिजली कड़कती नभ में 

धड़कता है दिल बरसता सजनी का प्यार दिल में

कृषक खुश होत

े देखकर ये बरसात का आलम

बरसती खुशियां ही खुशियां भूल जाता वह सारे गम


मन में उठती हजारों संवेदनाएं जी भर कर

बहती रहती कविताएं शब्द मोती सा बनकर

सजना के वियोग में सजनी के बहते रहते नैना

कोई ना जाने छुप जाते हैं बरसात में ये आंसू

हे ईश्वर खुशियों की तुम बरसात कर देना 

आनंद की हो पराकाष्ठा इतनी

बरसात खुशियों की कर देना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics