STORYMIRROR

Shraddha Pandey

Action Others

3  

Shraddha Pandey

Action Others

बिकने को बस आसमान बाकी है

बिकने को बस आसमान बाकी है

1 min
225

जमीन बिक चुकी हे 

बिकने को बस आसमान बाकी है

वो जिनकी छत टपकती है भारी बरसात में 

उनके ही सीने में बस ईमान बाकी है!!

दो वक़्त की रोटी भी किस्मत से मिलती हे जिनको

उनके पुरखों का चुकाना अब तक लगान बाकी है!!

न आज का भरोसा न कल का पता

यही काफ़ी नहीं अभी देना कई और इम्तहान बाकी हे!!

कर्म तो अदा कर चुके हे इस ज़िन्दगी का

मिलने को अब बस अंजाम बाकी हे!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action