STORYMIRROR

Anita Sharma

Tragedy

4  

Anita Sharma

Tragedy

बिखराव

बिखराव

1 min
390

एक अनसुलझा वहम

ज्वलंत होता अहम्

कुलबुलाती खुरचती उलझनें

झांझावती अलगाव

चक्रवाती टकराव

धड़ाऽऽऽऽऽऽऽक

फटाऽऽऽऽऽऽऽक

चिर्र र्र र्र र्र र्र र्र र्र….

गिरते पटकते फटते उड़ते

दर्द के साथ उभरे

उपेक्षित होते एहसास

मनोबल तोड़ते घाव

देह चीरते रक्तिम स्त्राव

क्लेश के पेचीदे दांव

ज़मीन से उखड़ते पाँव

आहत होता प्रेम

रिश्ते होते बेज़ार

कैसे हो नैया पार

अब किसको क्या मिला

अरमानों का दबा गला

कुछ ना रहा शेष

हर तरफ सन्नाटा

मौन साधे एक मंज़र

चाहे रिश्ता हो,सपने हो,भाव हों

नज़र में अब कुछ है तो

कभी ना सुलझने वाला

कभी ना सिमटने वाला

बस बिखराव… ही बिखराव।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy