STORYMIRROR

Ranjeeta Govekar

Romance

3  

Ranjeeta Govekar

Romance

बीती रात कमलदल फुले

बीती रात कमलदल फुले

1 min
490


कितनी नाजुक कितनी कमसीन

पंखुड़ियां तुम्हारी होती हैं

दल के भीतर भिनी खुशबू

कहाँ से तूझ में आती है....?


मैं भवरा मतवाला ऐसा

फूल फूल मंडराता हूँ

शामक को थककर फिर से वापस

तेरे ही दर पे आता हूँ.....!!


मैं भवरा लकड़ी को चिरू

इतनी ताकत रखता हूँ

इतनी कोमल होके तेरा

बंधन में तोड़ ना पाता हूँ....


बीती रात कमल दल फुले

में बंधन में बन गया

इतना उलझा तुम्हारे अंदर

के अपना अस्तित्वही भूल गया..


स्त्री तू रूप हे कितना सुंदर

मैं कठोर एक नर सही

एकेक पंखुड़ी त्याग हे तेरा

जुड़े हैं जिससे रिश्ते कई....


तेरा बंधन मन को भाये

मैं तेरे रंग में रंग गया

बीती रात कमलदल फुले

मैं कच्ची डोर में बंध गया

    


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance