भूलना चाहूं तो भुलाया नहीं जाता
भूलना चाहूं तो भुलाया नहीं जाता
भूलना चाहूं तो भुलाया नहीं जाता।
तस्वीर तेरी दिल से मिटाया नहीं जाता।
मैंने कहा सुकून नहीं है तुम्हारे बिन।
कहने लगे नादान जताया नहीं जाता।
रहती है जमाने की नजर सिर्फ हमीं पर।
तुम सोचते हो साथ बिठाया नहीं जाता।
कितनी /मोहब्बत में मेरी जान।
यह दाग ए मोहब्बत है दिखाया नहीं जाता।
जो दिल की तमन्ना है बताएंगे कभी हम।
किस्सा गमें हयात सुनाया नहीं जाता।
नाराज तुम होना नहीं कह देना सभी बात।
दिल चीर कर सगीर दिखाया नहीं जाता।

