STORYMIRROR

Dr.SAGHEER AHMAD SIDDIQUI डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी

Children Stories Inspirational

4.5  

Dr.SAGHEER AHMAD SIDDIQUI डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी

Children Stories Inspirational

हिंदी

हिंदी

1 min
10


मेरा अभिमान है हिंदी हमारी शान है हिंदी।

हमें भाषा सभी प्यारी, हमारी जान है हिंदी। 


संस्कृत है इसकी जननी बहन इसकी है उर्दू भी। 

बोलकर तुम इसे देखो बड़ी आसान है हिंदी। 


हमारी राजभाषा भी हमारी मातृभाषा भी।

पढ़ो लिखो सब हिंदी में,ज्ञान का खान है हिंदी।


सभी भाषाओं का सम्मान है इस देश भारत में।

किसी भाषा को लेकर किस लिए कुर्बान है हिंदी। 


बताओ सिर्फ हिंदी के लिए हिंदी दिवस क्यों है? 

मातृभाषा नहीं हिंदी,हमारी प्राण है हिंदी।


"सगीर" भाषा सभी समृद्ध होती व्याकरण से है।

बड़े गौरव की भाषा है बड़ी धनवान है हिंदी। 



Rate this content
Log in