STORYMIRROR

Rakhi Tandon

Drama

4  

Rakhi Tandon

Drama

बहरूपिए है सभी

बहरूपिए है सभी

1 min
411

बहरूपिए है सभी अपने भीतर 

कई चेहरे छुपाने का हुनर रखते हैं

मतलब खुद का हो तो चाशनी 

बन जाते है वरना देर नहीं करते


जहर उगलने में 

मुद्दतो से कोशिश की समझ जाऊं

जीवन को, पर हर मोड़ पर नई 

चुनौती को सजा रखते है

बनते बिगड़ते, काम तो हो ही जाते हैं


खौफ रखो रब का

स्वर्ग और नर्क तो यही भोगे जाते है

बेहिसाब ख्वाहिशें से खुद को मत लादो

इनके बोझ सिर्फ तकलीफे दे जाते हैं


हुनर रखो हर लम्हे को खुशी से जीने का

जिस्म को जान तो, ये हसीन पल ही दे जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama