STORYMIRROR

Rakhi Tandon

Inspirational

4  

Rakhi Tandon

Inspirational

अलख जगाए रखो

अलख जगाए रखो

1 min
280

मुश्किलें तो आती है

मगर राहें बदली नहीं जाती

कमजोर है वो लोग

जिनसे जिंदगी संभाली नहीं जाती

दुख, तकलीफ, दर्द


ये सब तो हमसफर है इनसे डरना कैसा

तवज्जो नहीं देता कोई

इस बात को सोच  तिल तिल मरना कैसा

हार मान जाऊं किसी से ये

 ऐसी फितरत नहींं गर तो  हारने से घबराना कैसा


आगे बढ़ते रहो कि

मंजिल अपना ठिकाना ढूंढ ही लेगी

हावी होने न दो किसी को

उसकी तकदीर उसको ढूंढ ही लेगी

सपनो, ख्वाबो, अरमानो की अलख 

जगाए रखो 


यही आगे बढ़ने की नई उम्मीद,

नया हौसला देगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational